हेट स्पीच मामले में मऊ सदर से विधायक रहे अब्बास अंसारी की अंतिम बहस पूरी हो चुकी है। एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के अपर जिला जज राजीव वत्स ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।
Abbas Ansari: हेट स्पीच मामले में मऊ सदर से विधायक रहे अब्बास अंसारी की अंतिम बहस पूरी हो चुकी है। एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट के अपर जिला जज राजीव वत्स ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने यह स्पष्ट किया है कि मामले में अंतिम निर्णय अब 5 जुलाई 2025 को सुनाया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 31 मार्च 2025 को विशेष अदालत ने अब्बास अंसारी और उनके चुनाव एजेंट मंसूर अंसारी को हेट स्पीच के मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। सजा के अगले ही दिन अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता स्वतः समाप्त हो गई थी, जिससे मऊ सीट रिक्त हो गई।
अब 5 जुलाई को आने वाला निर्णय यह तय करेगा कि मामले में अंतिम रूप से क्या निष्कर्ष निकलता है। इसके साथ ही मऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर भी विराम लगने की संभावना है। राजनीतिक हलकों में इस फैसले को लेकर गहन निगाहें टिकी हुई हैं।