मऊ

मऊ जंक्शन पर युद्ध जैसी स्थिति को लेकर मॉक ड्रिल, प्रशासन और पुलिस ने दिखाई तैयारी की झलक

मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में एक आपातकालीन स्थिति का सजीव प्रदर्शन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सुरक्षाबलों ने तालमेल के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाईं।

less than 1 minute read
May 07, 2025

संभावित युद्ध या आपदा की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया के उद्देश्य से मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य आमजन को जागरूक करना और युद्ध जैसी आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखना था।

हवाई हमले का मॉक ड्रिल

मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में एक आपातकालीन स्थिति का सजीव प्रदर्शन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सुरक्षाबलों ने तालमेल के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाईं। मॉक ड्रिल की कमान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह रात्रि और नगर क्षेत्राधिकारी अंजनी पांडे ने संभाली, जबकि कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहकर स्थिति का संचालन किया।

फायर सर्विस विभाग से सीएफओ वर्मा, स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस इंचार्ज, तथा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राज्य रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारी भी मॉक ड्रिल में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और नागरिकों को बताया गया कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आवश्यक संसाधनों के साथ तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल समय-समय पर की जाती हैं, जिससे कि विभागीय समन्वय बना रहे और किसी भी संभावित संकट की स्थिति में प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह सक्रिय रूप से काम कर सके।

Updated on:
07 May 2025 07:57 pm
Published on:
07 May 2025 07:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर