मऊ

Weather update: मौसम ने ली करवट, आजमगढ़ मंडल समेत पूरे पूर्वांचल में हो रही बारिश, जानिए कब तक रहेगा ऐसा मौसम

पिछले 2 दिन से चल रही पुरवा हवाएं अब जोर पकड़ने लगी हैं। आजमगढ़ मंडल में सुबह होने के साथ ही आज आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया और दोहपर में बारिश शुरू हो गई।

less than 1 minute read
Apr 10, 2025

उत्तर प्रदेश में मौसम ने यू टर्न ले लिया है। पिछले 2 दिन से चल रही पुरवा हवाएं अब जोर पकड़ने लगी हैं। आजमगढ़ मंडल में सुबह होने के साथ ही आज आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया और दोहपर में बारिश शुरू हो गई।

वहीं आजमगढ़ समेत पूरे पूर्वांचल में तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी आई है। कहीं कहीं वज्रपात होने की आशंका बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आसमान में बादल छाए रहेंगे,और ये स्थिति लगभग 13 अप्रैल तक बनी रहेगी।


कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार इस बे मौसम की बारिश से किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, व आसपास के इलाकों में वज्रपात के साथ साथ तेज बारिश हो सकती है।

Also Read
View All

अगली खबर