बिहार के मुजफ्फरपुर की जिला कोर्ट में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। वकील सुधीर ओझा ने कोरोना वायरस के लिए सीधे-सीधे शी जिनपिंग को जिम्मेदार ठहराया है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (coronavirus) को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित की है। वहीं बिहार के वकील ने जिनपिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा किया है। बिहार के मुजफ्फरपुर की जिला कोर्ट में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। वकील सुधीर ओझा ने कोरोना वायरस के लिए सीधे-सीधे शी जिनपिंग को जिम्मेदार ठहराया है।
सुधीर ओझा ने अमरीकी लेखक की किताब के हवाले से दावा किया है कि जिनपिंग ने साजिश के तहत इस वायरस को पूरी दुनिया में फैलाया है। ऐसे में जिनपिंग और चीनी राजदूत पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पत्रिका डॉट कॉम से बातचीत में वकील सुधीर ओझा ने बताया कि चीन दुनिया में अपना दबदबा और वर्चस्व कायम करने के लिए यह वायरस फैलाया है।