मुरादाबाद

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया रैन बसेरा, इतने श्रद्धालुओं के लिए है व्यवस्था

Mahakumbh News: यूपी के मुरादाबाद में आरटीओ कार्यालय के पीछे महाकुंभ (Mahakumbh) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन स्टैंड और रैन बसेरे की व्यवस्था कराई गई है।

less than 1 minute read
Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बनाया गया रैन बसेरा..

Mahakumbh 2025: महाकुंभ (Mahakumbh) के प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय के पास विभाग की ओर से अस्थायी वाहनों के लिए स्टैंड बनाया जा रहा है। शासन के निर्देश पर 100 श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था भी की गई है। विभागीय कार्यालय कबीर भवन के पास प्राधिकरण की भूमि पर यह सारी व्यवस्था महाकुंभ (Mahakumbh 2025) तक चलेगी।

100 श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था

संभागीय परिवहन विभाग के आरटीओ प्रवर्तन दल प्रणव झा ने बताया कि महांकुभ जाने वाले यात्रियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए अस्थायी स्टैंड बनाया जा रहा है। जिसमें एक साथ 45 से 50 बड़े वाहन खड़ा करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि साथ ही में 100 श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए रैन बसेरा भी बनाया जा रहा है। जिसमें टेंट के भीतर गद्दे और लिहाफ और बिजली, पानी, मोबाइल, चार्जर और शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर