मुरादाबाद

मुरादाबाद में पुरानी रंजिश ने लिया उग्र रूप, दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव

Moradabad News: मुरादाबाद के डबल फाटक पुल के पास दो महिलाओं की कहासुनी हिंसक झगड़े में बदल गई। दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read

Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात उस वक्त हंगामा मच गया, जब डबल फाटक पुल के पास दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह घटना दो महिलाओं के बीच मामूली कहासुनी से शुरू हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़ा डबल फाटक पुल के पास स्थित झुग्गियों में रहने वाली दो महिलाओं के पुराने विवाद को लेकर हुआ। पहले महिलाओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुए, फिर बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के पुरुष भी मौके पर पहुंच गए और एक-दूसरे पर टूट पड़े। झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की शुरुआत महिलाओं की कहासुनी से हुई थी, जो बाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर