मुरादाबाद

Moradabad Accident: सपा नेता की पोती को कार ने रौंदा, मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने भाग रहे चालक को पीटा

Moradabad Car Accident: यूपी के मुरादाबाद में घर के बाहर खेल रही सपा नेता की डेढ़ साल की पोती को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Moradabad Accident: सपा नेता की पोती को कार ने रौंदा | Image Source - Social Media

Moradabad Car Accident News: मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर खेल रही समाजवादी पार्टी (सपा) नेता राबुल पाशा की डेढ़ साल की पोती आयशा को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

तेज रफ्तार कार ने रौंदा मासूम को

घटना सोमवार दोपहर की है जब सपा नेता की पोती आयशा अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आई एक कार ने उसे कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया।

ग्रामीणों ने की पीछा कर चालक को पकड़ा

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग हरकत में आ गए और कार का पीछा कर आरोपी चालक को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की जमकर पिटाई की और बाद में सपा नेता राबुल पाशा की मौजूदगी में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

गांव में पसरा मातम, परिवार बेहाल

मासूम आयशा की मौके पर ही मौत हो जाने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बच्ची के पिता अजीम पाशा, जो पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं, की पत्नी अनम और बड़ी बेटी मुस्कान का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गांव वालों की आंखें नम थीं और हर कोई इस हृदय विदारक हादसे से आहत नजर आया।

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर भारी गुस्सा है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की ओर से पोस्टमार्टम न कराने की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।

बेरहम चालक पर कड़ी सजा की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के वक्त चालक ने न तो कार रोकी और न ही पीछे मुड़कर देखा। लोगों का मानना है कि यदि सपा नेता मौके पर न होते, तो चालक की जान बचाना मुश्किल हो जाता। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे लापरवाह और बेरहम चालकों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर