मुरादाबाद

Railway News: भीषण गर्मी में ट्रेनों का संचालन अस्त-व्यस्त, 14 घंटे तक लेट हुईं ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Railway News Today: यूपी के मुरादाबाद में भीषण गर्मी के बीच ट्रेनों का संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। शनिवार को हरिद्वार, मुजफ्फरपुर, आनंद विहार, अमृतसर और चंडीगढ़ सहित कई स्पेशल ट्रेनें 2 से 14 घंटे तक की देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

2 min read
Railway News: भीषण गर्मी में ट्रेनों का संचालन अस्त-व्यस्त..

Railway News In Hindi: जून महीने की तेज़ गर्मी ने जहां आम लोगों का जीना मुश्किल किया है, वहीं रेल यात्री भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। प्रतिदिन चलने वाली नियमित ट्रेनों के साथ-साथ समर स्पेशल ट्रेनें भी भारी विलंब से चल रही हैं। हालात ये हैं कि कुछ ट्रेनें 10 से 14 घंटे तक की देरी से स्टेशन पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को जबरदस्त परेशानी झेलनी पड़ रही है।

गर्मी में बिगड़ी रेल व्यवस्था, स्टेशन पर पसरा रहा इंतजार

मंडल मुख्यालय से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। समय से न पहुंचने वाली ट्रेनों की वजह से यात्री प्लेटफॉर्म पर घंटों धूप और उमस झेलने को मजबूर हैं। रेलवे द्वारा गर्मियों के सीजन में चलाए जाने वाली समर स्पेशल ट्रेनें भी समय से नहीं चल पा रही हैं, जिससे यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है।

शनिवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 10 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से पहुंचीं। इन ट्रेनों में सवार यात्री जहां ठहराव वाले स्टेशनों पर फंसे रहे, वहीं प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों की हालत भी खराब हो गई।

यात्रियों ने जताई नाराजगी

लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री खासे परेशान नजर आए। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें ना सिर्फ स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा बल्कि यात्रा के दौरान भी अत्यधिक गर्मी और भीड़ से जूझना पड़ा।

रेलवे प्रशासन से मांग की जा रही है कि भीषण गर्मी के इस दौर में ट्रेनों के समय को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

कौन-सी ट्रेन कितनी देर से पहुंची

शनिवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर समय से नहीं पहुंचने वाली ट्रेनों की लंबी सूची रही। हरिद्वार स्पेशल (03223) 14 घंटे 7 मिनट की देरी से पहुंची, जबकि आनंद विहार स्पेशल (05283) 11 घंटे 55 मिनट और मुजफ्फरपुर स्पेशल (05284) 10 घंटे की देरी से आई। अमृतसर-कटिहार स्पेशल (05735) 13 घंटे 8 मिनट और चंडीगढ़ समर स्पेशल (04503) 6 घंटे 74 मिनट लेट रही। वहीं दिल्ली समर स्पेशल (04025) और न्यू दिल्ली समर स्पेशल (04021) दोनों ही 5 घंटे 40 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंचीं। गुवाहाटी समर स्पेशल (04606) 4 घंटे 42 मिनट, अमृतसर क्लोन स्पेशल (04653) 2 घंटे 35 मिनट और चंडीगढ़ गरीबरथ स्पेशल (03311) 2 घंटे 31 मिनट की देरी से मुरादाबाद पहुंचीं। इन ट्रेनों की देरी ने यात्रियों को गर्मी में बेहाल कर दिया।

Also Read
View All

अगली खबर