मुरादाबाद

सावधान! यूपी के कई ज‍िलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि के साथ चलेंगी तेज हवाएं – UP Rain Alert

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिजनौर और आसपास के जिलों में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। इन जिलों में सुबह से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
सावधान! यूपी के कई ज‍िलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट..

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है। खास तौर पर पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में हल्की बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग ने भी राज्य में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कई जगहों पर वज्रपात की संभावना को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अब बारिश होने से फिर ठंड बढ़ने की संभावना है।

आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में एक मार्च की सुबह तक करीब 12 cm या इससे थोड़ा ज्यादा बारिश हो सकती है। आंधी तूफान के साथ बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बहुत भारी बारिश (12 सेमी तक) होने की संभावना है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 12 डिग्री से 18 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो यूपी के ज्यादातर जिलों में यह 5 डिग्री या इससे ज्यादा रहने की संभावना है। यूपी के मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, बागपत और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिन के वक्त आसमान में हल्के बादल नजर आएंगे।

Also Read
View All
ओपी राजभर ने खड़ी की अपनी राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना, नीली वर्दी से लेकर रैंक-सिस्टम तक, राजनीतिक गलियारों में हलचल

यूपी में मौत वाला ढाबा: नशीला खाना खिलाकर ड्राइवरों को लूटा, एक की गई जान; वेटर की खौफनाक साजिश

सॉरी बोल… नहीं तो जान जाएगी: मुरादाबाद में दोस्तों की हैवानियत, 21 वर्षीय प्रिंस को पीटा, सीने पर सटाकर मार दी गोली

पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

अगली खबर