मुरादाबाद

Moradabad Airport: मुरादाबाद में कब शुरू होगी हवाई सेवा? डीएम ने कंपनी से पूछा सवाल- कब शुरू करेंगे उड़ान

Moradabad Airport News: यूपी के मुरादाबाद से उड़ान की प्रस्तावित तारीख गुजरने के बाद से सेवा शुरू नहीं हो पाई है। इसके बाद जिलाधिकारी ने कंपनी प्रबंधन ने वार्ता की है। पता लगाया कि आखिरकार परेशानी कहां आ रही है। कंपनी ने उड़ान शुरू न कर पाने के पीछे तकनीकी कारण बताए हैं।

less than 1 minute read
Moradabad Airport News Today

Moradabad Airport News Today: मुरादाबाद से उड़ान की प्रस्तावित तारीख गुजरने के बाद जिला प्रशासन ने एचपीसीएल व फ्लाई बिग कंपनी प्रबंधन से वार्ता की है। डीएम अनुज कुमार सिंह ने फ्यूल की जिम्मेदारी संभाल रही एचपीसीएल कंपनी के प्रतिनिधि से पूछा कि उड़ान कब से शुरू होगी।

अब क्या बाधा आ रही है। कंपनी का उत्तर था कि फ्यूल स्टेशन बनाने के लिए जमीन हस्तांतरित होनी है। जहां फ्यूल स्टेशन बनाया जाएगा और फ्यूल टैंकर खड़े होंगे। वहीं फ्लाई बिग को डीजीसीए ने फाइनल एनओसी मिलनी बाकी है। इसके बाद उड़ान शुरू हो जाएगी। इस बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, फ्लाई बिग व एचपीसीएल कंपनी के अधिकारी भी आपस में वार्ता कर रहे हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी ओर से एचपीसीएल कंपनी को फ्यूल स्टेशन बनाने व टैंकर खड़े करने के लिए जमीन हस्तांतरित कर दी गई है।

फ्लाई बिग ने 17 जुलाई से उड़ान शुरू न कर पाने के पीछे तकनीकी कारण बताए हैं। कंपनी का कहना है कि डीजीसीए से अनुमति मिलनी बाकी है। कंपनी दावा कर रही है कि एक-दो दिन में उड़ान की तय तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। 10 से 15 दिन में उड़ान शुरू हो सकती है। तारीख घोषित करने के बाद कंपनी व एएआई के अधिकारी जिला प्रशासन को सूचना देंगे। प्रशासन की ओर से शासन को सूचना भेजी जाएगी।

Published on:
19 Jul 2024 02:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर