185. 88 करोड़ से होना था सीएम राइज स्कूल के आठ भवनों का निर्माण, छह अंतिम पड़ाव पर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के गांव सहित दो जगह शुरू नहीं हो सका भवन निर्माण का कार्य
मुरैना. जिले में आठ सीएम राइज स्कूल के भवनों का निर्माण होना था। इनमें से छह बिल्डिंग का निर्माण अंतिम पड़ाव पर है, इसी सत्र से कक्षाएं शुरू होने का दावा शिक्षा विभाग ने किया है लेकिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के गांव सुजरनपुर व कैलारस में अभी तक भवन निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है।
शासन ने वर्ष 2022 में 185.88 करोड़ की राशि जिले के आठ सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण के लिए दी थी। उनमें से छह स्कूलों के भवन निर्माण के लिए प्रशासन ने जगह उपलब्ध करा दी थी, वहां लगभग काम पूरा होने को है, विभाग इसी सत्र से कक्षाएं शुरू करने का दावा कर रहा है लेकिनभाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के गांव सुरजनपुर में भी इन्हीं स्कूलों के साथ सीएम राइज स्कूल स्वीकृत हुआ था, यहां बड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने जमीन तो उपलब्ध करा दी है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है, कमोवेश यही स्थिति कैलारस की है। सुरजनपुर में बिल्डिंग के अभाव में सीएम राइज स्कूल गांव की प्राइमरी, मिडिल एवं हाईस्कूल की बिल्डिंग में तीन जगह संचालित है। ये तीनों बिल्डिंग के बीच काफी दूरी है, जिससे स्टाफ को भी परेशानी होती है। वहीं जौरा व पहाडगढ़़ सीएम राइज की बिल्डिंग निर्माण में जो सीमेंट की ईंट लगाई जा रही है, वह हल्की क्वालिटी की है जो जरा से टच होने पर फूट रही है, उस ईंट को बिल्डिंग निर्माण में लगाया जा रहा है, इससे बच्चों के भविष्य पर संकट मडऱाता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि मॉनीटङ्क्षरग सवाल खड़े हो रहे हैं।
पहाडगढ़़, जौरा, सबलगढ़, गोठ की बिल्डिंग निर्माण के लिए 14 दिसंबर 2022 को टेंडर हुआ था, इन चारों का निर्माण 13 जून 2024 तक पूरा करना था। और अंबाह स्कूल की बिल्डिंग निर्माण के लिए 25 अगस्त 2023 को टेंडर हुआ था और 24 फरवरी 2025 तक निर्माण पूरा करना है। रजौधा की बिल्डिंग निर्माण के लिए 1 मई 2023 को टेंंडर हुआ और इसका काम 31 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करना था। इन छह बिल्डिंगों के निर्माण समय पर पूरे नहीं हो सके। अब विभाग उक्त भवनों के निर्माण पूरा होना बता रहा है। वहीं सुरजनपुर व कैलारस में काम शुरू नहीं हुआ है।