मुरैना

देवगढ़ में वनपाल को बंधक बनाकर पीटा, वर्दी फाड़ी, नगदी व मोबाइल छीना

सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, तब उन्होंने वनपाल को छुड़ाया और ग्रामीणों से मोबाइल वापस लिया, जौरा थाना पुलिस ने नहीं लिखी एफआइआर

2 min read
Mar 25, 2025

मुरैना. जौरा थाना क्षेत्र के देवगढ़ में बीट प्रभारी नरहेला व कार्यवाहक वनपाल सरनाम सिंह बघेल को कुछ ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उसकी मारपीट की, वर्दी फाड़ दी और मोबाइल व 2420 रुपए छीन लिए। सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तब वनपाल को छुड़ाया और ग्रामीणों को कार्रवाई का हवाला देते हुए हडक़ाया, तब उन्होंने मोबाइल वापस किया।

डिप्टी रेजर विनोद उपाध्याय ने बताया कि देवगढ़ क्षेत्र में वन व राजस्व की भूमि को अलग करते हुए मुनारें गाढ़ी गई थीं। उन मुनारों में लगे फर्मों को निकालने सरनाम सिंह बघेल कार्यवाहक वनपाल ट्रैक्टर चालक दीवान कुशवाह मौके पर जा रहे थे। वह ग्राम देवगढ़ पर पहुंचे ही थे तभी दिलीप गुर्जर निवासी देवगढ़ एवं पप्पू गुर्जर सरपंच व इनके अन्य 7 साथियों ने गालियां दीं। बीट प्रभारी सरनाम सिंह बघेल एवं ट्रैक्टर चालक ने गालिया देने से मना किया तो उन लोगों ने बीट प्रभारी सरनाम सिंह बघेल की लात-घूसों, थाप एवं डंडे से मारपीट शुरू कर दी और जान लेवा हमला किया एवं बीट प्रभारी सरनाम सिंह बघेल को ग्राम देवगढ़ के स्थानीय मकान में बंधक बना कर रख लिया एवं सरनाम सिंह बघेल के जेब में रखें 2420 रुपए व मोबाइल निकाल लिए। सरनाम सिंह किसी तरह आरोपियों के कब्जे से भागकर समिति अध्यक्ष के यहां पहुंचा और उसके फोन डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय को फोन किया। तब वह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और वनपाल को वहां से लेकर थाने पहुंचे और एफआइआर के लिए कहा। पुलिस ने फिलहाल आवेदन ले लिया है, एफआइआर नहीं की हैं।


देवगढ़ क्षेत्र में मुनारें बनाई थीं। उससे लगे फर्मों को निकालने कार्यवाहक वनपाल सरनाम सिंह बघेल गए थे, वहां कुछ लोगों ने उनकी मारपीट कर बंधक बनाया। उनका मोबाइल व नगदी छीन लिया। उनका वर्दी फाड़ दी और स्टार निकाल लिया। थाने में आवेदन दिया है लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी है।


प्रणय श्रीवास्तव, रेंजर, वन क्षेत्र जौरा

वनपाल ने आवेदन दिया है, जिसमें मारपीट, रुपए छीनने का जिक्र किया है। आवेदन ले लिया है, मामले की जांच कर रहे हैं, उसके बाद एफआइआर दर्ज करेंगे।


उदयभान यादव, थाना प्रभारी, जौरा

Published on:
25 Mar 2025 04:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर