MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पति को पत्नी के चरित्र पर शक हुआ था तो उसमें हंसिए से हमला कर दिया।
MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पति को पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इसको लेकर उसने अपनी पत्नी की ही नाक काट दी। साथ ही दोनों हाथों और प्राइवेट पार्ट में हंसिए से हमला किया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई।
दरअसल, पूरा मामला महावीरपुरा के आजाद नगर वाला युवक को उसकी पत्नी पर के चरित्र पर शक था। उसे लगता था कि पत्नी का किसी और से अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट और गाली गलौज होती रहती थी।
जब सोमवार की रात पत्नी सो रही थी। उसी वक्त पति ने उसकी नाक पर हंसिए से हमला कर दिया। इसके बाद उसने पत्नी के दोनों हाथ और प्राइवेट पार्ट पर भी हमला कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। महिला की चीखें सुनकर पड़ोसी घर में आए तो उसके पहले पति मौके से फरार हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
पुलिस को जानकारी मिली है कि युवक सूरत में साड़ी की फैक्ट्री में काम करता है। पत्नी मुरैना के आजाद नगर इलाके में तीन बच्चों के साथ रहती है।