मुरैना

कांग्रेस नेता पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

MP News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राकेश परमार पर जानलेवा हमला हुआ है। उनके ऊपर 5-6 बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया।

less than 1 minute read
May 26, 2025
मुरैना में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला।

MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कांग्रेस नेता पर कुछ बदमाशों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश परमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेता सुबह टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब राकेश परमार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शहीद पार्क में टहल रहे थे। तभी घात लगाकर बैठे 5-6 बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से किए हमले सिर में गंभीर चोट ाई है। मारपीट के बाद बदमाश भाग निकले।

घायल राकेश परमार के छोटे भाई मुकेश परमार ने बताया कि इस हमले के पीछे सिविल सर्जन डॉ गजेंद्र तोमर का हाथ है। पांच लोगों की पहचान हो गई है। जिसमें विक्रम परमार छोटू, धर्मेंद परमार, धर्म परमार, टिल्लू परमार और शिवराज सेक्रेटरी। शामिल हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इधर, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने राकेश परमार पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और "व्हीलचेयर पर आ गई है"। बरोलिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव, जो कि प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुए हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने में पूरी तरह विफल रही है।

Updated on:
26 May 2025 02:48 pm
Published on:
26 May 2025 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर