mp news: गोली चलने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे बेटे की कनपट्टी पर पिता ने तान दी बंदूक, बच्चा डर के भागा तो खुद के सिर में मार ली गोली...।
mp news: मध्यप्रदेश के मुरैना में मंगलवार के तड़के सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर जब बेटा कमरे में पहुंचा तो उसकी कनपट्टी पर भी बंदूक तान दी। बेटा अपनी जान बचाकर भाग ही रहा था कि तभी पिता ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। एक के बाद एक दो गोलियां चलने से आसपास के लोग घर में पहुंचे और देखा तो पति-पत्नी के शव कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़े थे। मृतक रिटायर्ड फौजी था और दिमागी हालत की दवा खा रहा था।
मुरैना के सिविल लाइन थाना इलाके के विक्रम नगर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी देवेन्द्र गुर्जर उम्र 40 साल ने मंगलवार की सुबह तड़के करीब 4 बजे पत्नी माधुरी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सुबह-सुबह जब माता-पिता के कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो 16 साल का बड़ा बड़ा सौरभा भागकर मम्मी-पापा के कमरे में पहुंचा। उसने मां को जगाने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वो कुछ समझ पाता इससे पहले ही पिता ने उसके सिर पर ही बंदूक तान दी।
पिता के द्वारा बंदूक ताने जाने से बेटा सौरभ डर गया और किसी तरह कमरे से निकलकर बाहर भागा वो सीढ़ियां उतर ही रहा था कि तभी दूसरी गोली चलने की आवाज आई। सौरभ तुरंत बाहर आया आसपड़ोस के लोगों को बुलाया। जिसके बाद लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो पित-पत्नी खून से लथपथ हालत में पड़े थे। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इतना जरूर पता चला है कि देवेन्द्र सनकी था और उसने सनक में ही फौज से वीआरएस लिया था वो दिमागी बीमारी की दवाएं भी ले रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।