Badlapur School Case : ठाणे जिले के बदलापुर में बच्चियों के यौन उत्पीड़न मामले को लेकर प्रदर्शन करने वाले 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। धरपकड़ जारी है।
Badlapur Protest : बदलापुर के आदर्श विद्यामंदिर स्कूल में 2 बच्चियों के यौन उत्पीड़न की घटना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने वाले 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। मंगलवार को प्रदर्शनकारी बदलापुर स्टेशन पर जमा हुए थे और ट्रेनों की आवाजाही रोक दी थी। इस दौरान स्कूल में भी जमकर तोड़फोड़ की गई थी। हालांकि आज बदलापुर में स्थिति सामान्य है, लेकिन भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
बदलापुर पुलिस गिरफ्तार लोगों को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश करेगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदलापुर में नर्सरी में पढने वाली बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन करने के मामले में करीब 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
बदलापुर रेलवे स्टेशन से प्रदर्शनकारियों को लाठीचार्ज कर हटाया गया था और 10 घंटे बाद रेलवे ट्रैक खाली होने पर ट्रेन सेवाएं बहाल हुईं। इस दौरान 30 लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कई लंबी दूरी की गाड़ियां डाइवर्ट करनी पड़ी। बदलापुर स्टेशन पर आज पुलिस बल तैनात है।
जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के डीसीपी मनोज पाटिल ने कहा, "बदलापुर में परिस्थिति सामान्य है। रेल परिचालन सेवा भी सामान्य है। किसी भी तरह की धारा नहीं लगाई गई है। कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा बंद रहेगी जिससे भ्रामक जानकारी न फैले। आरोपियों पर सभी गैर-जमानती धाराएं लगाई गई हैं।"
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने दो बच्चियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ बदलापुर स्टेशन पर घंटों तक पटरियों को अवरुद्ध करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मंगलवार को पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराया है। हालांकि विपक्ष ने प्रदर्शनकारियों पर एक्शन के लिए सरकार पर निशाना साधा है।
राज्य सरकार ने इस मामले की जांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी को सौंपी है। साथ ही बच्चियों से हैवानियत करने वालों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। बदलापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, सहायक उप-निरीक्षक और हेड कांस्टेबल को कार्रवाई में देरी के लिए निलंबित कर दिया गया है।
वहीँ, स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है और क्लास टीचर व एक अन्य कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है। आरोपी सफाई कर्मचारी को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। शिक्षा विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है।