महिला के परिजनों की शिकायत पर शिवसेना विधायक संतोष बांगर ने अस्पताल में फोन किया और बिल की रकम पर आपत्ति जताई।
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीज को छह लाख रुपये का बिल थमा दिया गया, जिससे बवाल खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के विधायक संतोष बांगर ने अस्पताल प्रशासन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने डॉक्टरों से फोन पर बात करते हुए नाराजगी जताई और पूछा, “क्या आपने मरीज को अमृत पिलाया था जो छह लाख रुपये का बिल हो गया?”
बताया जा रहा है कि हिंगोली जिले की अदिति सरकटे नाम की महिला को डेंगू होने के बाद छत्रपति संभाजीनगर स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अदिति की हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों का कहना है कि इसी वजह से इलाज का खर्च बढ़ गया और लगभग छह लाख रुपये का बिल बना।
महिला का 11 दिन अस्पताल में इलाज चला, जिसका बिल 5 लाख 85 हजार रुपये आया है। महिला के परिजनों की शिकायत पर शिवसेना विधायक संतोष बांगर ने अस्पताल में फोन किया और बिल की रकम पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि 3 लाख रुपए का मेडिकल बिल और फीस के तौर पर 2 लाख 85 हजार रुपए का बिल बनाया गया है। जिसमें से 1 लाख 80 हजार का बिल चुकाया जा चुका है। डेंगू के मरीज के इलाज में इतना पैसा लगता है क्या?
विधायक बांगर ने फोन पर डॉक्टरों से कहा कि इतना बड़ा अस्पताल लोगों से पैसे ऐंठने के लिए बनाया है? गरीबों को इस तरह लूटना बंद कीजिए। मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करता हूं। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर अस्पताल प्रशासन इस तरह का रवैया जारी रखेगा, तो वे इसके खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।