मुंबई

Thane: शादी में नाचते समय हुआ झगड़ा, दो नाबालिगों ने युवक को चाकू घोंपा, शव नदी में फेंका

महाराष्ट्र में एक शादी समारोह में बहस के बाद 21 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

less than 1 minute read
Mar 31, 2025

Maharashtra Crime : मुंबई से सटे ठाणे जिले (Thane News) के शाहपुर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली बहस के बाद 21 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शव नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

क्या है पूरा मामला?

शाहपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जितेंद्र ठाकुर के मुताबिक, यह घटना 25 मार्च को कजगांव में हुई थी। शादी समारोह में नाचते समय ट्रैक्टर चालक बालू वाघ और एक नाबालिग के बीच कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में नाबालिग और उसके दोस्त ने वाघ को सबक सिखाने की योजना बनाई और फिर मौका मिलते ही सुनसान जगह पर चाकू से गोदकर वाघ की बेरहमी से हत्या कर दी।

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को भातसा नदी में फेंक दिया और फरार हो गए। अगले ही दिन 26 मार्च को पुलिस को नदी में एक शव मिलने की सूचना मिली। जांच में शक की सुई 17 साल के दो नाबालिगों पर गई। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है।

पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, उन्हें भिवंडी के एक सुधार गृह में भेज दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात में कोई और शामिल तो नहीं था।

Updated on:
31 Mar 2025 10:00 pm
Published on:
31 Mar 2025 09:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर