Mumbai Churchgate Railway Station Fire : एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के व्यस्त चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर लगी आग को कुछ ही मिनटों में बुझा दिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
Churchgate Station Fire : मुंबई के भीड़भाड़ वाले चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेशन परिसर की एक दुकान में अचानक आग लग गई। शाम करीब 5:25 बजे हुई इस घटना ने यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। गनीमत रही कि आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकानों को बड़ा नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, आज शाम करीब 5 बजे चर्चगेट रेलवे स्टेशन परिसर में पैदल यात्री सबवे के पास स्थित एक केक की दुकान में आग लग गई। पश्चिम रेलवे के अनुसार, आग पर पांच मिनट के भीतर काबू पा लिया गया और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
आग लगने की जानकारी मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। स्थानीय पुलिस और बीएमसी के कर्मचारियों ने भी आग पर काबू पाने में सहयोग किया।
चर्चगेट स्टेशन के कांकर्स क्षेत्र (Churchgate Concourse Area) में एक स्टॉल में मामूली आग लगने की घटना सामने आई है। सतर्क कर्मचारियों ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर आग पर पांच मिनट के भीतर पूरी तरह काबू पा लिया। इस घटना में किसी के घायल होने या कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। चर्चगेट स्टेशन पर ट्रेन संचालन सामान्य है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग को कुछ ही मिनटों में बुझा दिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। फिलहाल आग लगने के कारणों और हुए नुकसान की जांच की जा रही है।
आग लगने के बाद कुछ समय के लिए स्टेशन परिसर में धुएं का घना गुबार फैल गया, जिससे यात्रियों में घबराहट देखी गई। हालांकि रेलवे प्रशासन और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के चलते स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया।
स्टेशन पर आवाजाही अब सामान्य हो चुकी है। प्रशासन ने यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील की है।