मुंबई के करीब गोरखपुर एक्सप्रेस में आज सुबह आग लग गई। रेलवे अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई की वजह से सभी यात्री सुरक्षित है।
Gorakhpur Express Fire: मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से चलने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस में सोमवार सुबह आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस के ब्रेक लाइनर में आग लगी थी। इस घटना के कारण दो अन्य मेल/एक्सप्रेस और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह लगभग 6:32 बजे गोरखपुर एक्सप्रेस के कोच एस-8 में धुआं निकलने की सूचना मिली। जिसके बाद डोंबिवली और ठाकुर्ली के बीच डाउन फास्ट लाइन पर ट्रेन को रोक दिया गया। माना जा रहा है कि ब्रेक बाइंडिंग की समस्या के कारण यह घटना हुई।
यह घटना कल्याण और डोंबिवली के बीच ठाकुर्ली रेलवे स्टेशन के करीब हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के नीचे ब्रेक लाइनर में आग लगी है।
रेलवे अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ा हादसा टल गया। सुबह 7 बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया और ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की। मध्य रेलवे ने बताया कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
इस घटना के चलते तपोवन एक्सप्रेस और इंद्रायणी एक्सप्रेस भी लेट हो गई। जबकि कल्याण लोकल और कर्जत लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। कई लोकल ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं।