मुंबई

महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा, कंटेनर ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत

Ahmednagar News: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक आदिवासी समुदाय से है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

less than 1 minute read
Apr 21, 2024

Maharashtra Road Accident : महाराष्ट्र के अहमदनगर में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कंटेनर ने युवकों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा संगमनेर तालुका में नांदूर शिंगोटे–लोनी रोड पर नीमोन गांव के पास हुआ। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोपहिया वाहन पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीनों मृतक युवक आदिवासी समुदाय से है। उनकी पहचान कुंडलिक पंढरीनाथ मेंगाल (उम्र 30), युवराज धोंडीबा मेंगाल (उम्र 29) और संदीप सोमनाथ आगविले के तौर पर हुई है। तीनों पीड़ित शनिवार शाम में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे।

इस दौरान एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। चश्मदीदों का कहना है कि दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई और बाइक सवार तीनों युवक दूर जाकर गिरे। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने पर नांदुर-शिंगोटे के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन दो पीड़ितों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटनास्थल पर मौजूद कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। उधर, इस दुखद घटना से युवकों के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Updated on:
21 Apr 2024 09:03 pm
Published on:
21 Apr 2024 09:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर