मुंबई

सोनिया जी, लिख लीजिए आपका राहुल नाम का प्लेन 21वीं बार भी होगा क्रैश: अमित शाह

Amit Shah On Rahul Gandhi : अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी चाहे जितना विरोध कर लें, मोदी सरकार डंके की चोट पर वक्फ कानून बदलकर रहेगी।

2 min read
Nov 13, 2024

Maharashtra Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है। नेताओं के बयानों की धार तेज होती जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार महाराष्ट्र में चुनावी सभाएं कर रहे है और विरोधियों पर हमला बोल रहे है। इन सभाओं में उनके निशाने पर खास तौर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे रहे।

बीजेपी नेता अमित शाह ने बुधवार को परभणी जिले के जिंतूर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और कहा कि 'राहुल बाबा' नाम का विमान जो पहले ही 20 बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक बार फिर क्रैश होगा।

अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “सोनिया जी ने राहुल बाबा नाम के प्लेन को 20 बार लैंड कराने का प्रयास किया और 20 बार ये प्लेन क्रैश हो गया। अब फिर से महाराष्ट्र में 21वीं बार लैंडिंग का प्रयास हो रहा है। सोनिया जी, लिख लीजिए 21वीं बार भी राहुल नाम के इस प्लेन का क्रैश होना तय है।“

'23 नवंबर को अघाड़ी का सूपड़ा साफ'

उन्होंने कहा, “मैं विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, मुंबई, मराठवाड़ा सब जगह जाकर आया हूं। आपको महाराष्ट्र विधानसभा का परिणाम जानना है क्या? मेरी बात सुन लीजिए, 23 तारीख को महाराष्ट्र से अघाड़ी (MVA) का सूपड़ा साफ होने वाला है। 23 तारीख को यहां मोदी जी के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनने वाली है।“

“अभी-अभी राहुल बाबा की पार्टी कांग्रेस और उनके साथियों ने कश्मीर में प्रस्ताव पारित किया है कि हम कश्मीर में आर्टिकल 370 को वापस लेकर आएंगे। राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी इसे वापस नहीं ला सकती है।“

'MVA औरंगजेब फैन क्लब का मेंबर'

उन्होंने आगे कहा, “हम तो शिवाजी महाराज के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं और ये महाविकास अघाडी वाले औरंगजेब फैन क्लब के मेंबर हैं। औरंगाबाद का नाम जब संभाजी नगर करने की बात आई, तो इन लोगों ने उसका विरोध किया। उद्धव बाबू, आप संभाजी नगर का विरोध करने वाले, राम मंदिर का विरोध करने वाले और दंगा कराने वालों की गोद में बैठे हो।“

'वक्फ कानून बदलकर रहेगा'

विपक्ष पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, "अभी कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने गांव के गांव, मंदिर, किसानों की भूमि व लोगों के घर वक्फ की संपत्ति घोषित कर दिए। हम वक्फ कानून में संशोधन का बिल लाए हैं, लेकिन उद्धव ठाकरे, राहुल बाबा, पवार साहब और सुप्रिया सुले इस बिल का विरोध कर रहे हैं। राहुल बाबा, जितना विरोध करना है कर लो, मोदी सरकार डंके की चोट पर वक्फ कानून बदलकर रहेगी।"

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) की महायुति गठबंधन और कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) एमवीए गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है।

Also Read
View All

अगली खबर