मुंबई

महाराष्ट्र में BJP 150, शिंदे की शिवसेना 70 और NCP अजित गुट 60 सीटों पर लड़ेगी चुनाव?

Maharashtra seat sharing formula : महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी मिलकर लड़ेगी। सूत्रों के मुताबिक, तीनों पार्टियों के ‘महायुति’ गठबंधन का सीट शेयरिंग फॉर्मूला जल्द तय हो सकता है।

2 min read
Aug 01, 2024

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) सीटों का बंटवारा फाइनल कर रहा है। खबर है कि राज्य में आगामी चुनावों के लिए बीजेपी ने सीट बंटवारें का फॉर्मूला बना लिया है। जिस पर जल्द से जल्द मुहर लगवाने का प्रयास जारी है।

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय करने के लिए कई बैठकें की हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने सीट बंटवारे पर सहमति बनाने के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कई बैठकें कीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र की 288 सीटों में से बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। भगवा पार्टी ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 70 सीटें और अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी को 60 सीटें देने का प्रस्ताव दिया है। हालाँकि, दोनों पार्टियों ने चुनाव में अधिक सीटें मांगी हैं।

2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अविभाजित शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा था और 105 सीटें जीती थीं। जबकि बीजेपी को राज्य के 10 निर्दलीयों का भी समर्थन हासिल है।

इस महीने की शुरुआत में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने गठबंधन में यह कहकर  हलचल पैदा कर दी कि बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।

बीजेपी को कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, इस सवाल के जवाब में राणे ने कहा, "मुझे लगता है कि बीजेपी को 288 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।" एक प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में चुनाव तैयारियों पर चर्चा के लिए बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक की।

हालांकि बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना और एनसीपी दोनों ने ही उनकी टिप्पणी को अधिक तवज्जो नहीं दी और कहा कि उनका बयान निजी है, ये बीजेपी का रुख नहीं है। शिवसेना की ओर से कहा गया, तीनों दलों को उनकी ताकत के मुताबिक सीटें मिलेंगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे।

महाराष्ट्र में महायुति सरकार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2024 में समाप्त होने वाला है। 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर में होने की उम्मीद है।

Published on:
01 Aug 2024 12:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर