मुंबई

महाराष्ट्र: आसमान से बरस रही आग! शिक्षक-छात्र बेहाल, स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की मांग

शिक्षक संघ ने मांग की है कि राज्य सरकार छात्रों के लिए इसी हफ्ते गर्मियों का अवकाश घोषित करे।

2 min read
Apr 17, 2024

पिछले कुछ दिनों से मौसम (Weather Update) में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश तो कुछ जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है। मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी आदि जिलों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।

मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा, विदर्भ में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। इसके चलते छात्रों के हीट स्ट्रोक की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद ने सरकार से जल्द से जल्द गर्मी की छुट्टी घोषित करने की मांग की है। इस संबंध में शिक्षक संघ की तरफ से स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर को पत्र लिखा गया है।

महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद (मुंबई) के कार्याध्यक्ष शिवनाथ दराडे ने कहा कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है, इसके कारण छात्रों के साथ-साथ शिक्षक भी बीमार पड़ रहे है। इसलिए राज्यभर में छात्रों के लिए 20 अप्रैल से छुट्टी घोषित की जानी चाहिए और शिक्षकों के लिए वर्क फ्रॉम होम का विकल्प दिया जाना चाहिए।

पिछले साल भी महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद ने राज्य में भीषण गर्मी के कारण छात्रों के लिए छुट्टी घोषित करने की मांग की थी। जिसके बाद 20 अप्रैल 2023 को छुट्टी की घोषणा कर दी गई और अगला सत्र 15 जून से शुरू हुआ।

इस साल भी शिक्षक संघ ने मांग की है कि राज्य सरकार छात्रों के लिए इसी हफ्ते अवकाश घोषित करे और 15 जून से स्कूल खोलने का निर्देश जारी करे। जबकि शिक्षकों को 25 अप्रैल तक घर से काम करने की रियायत दी जाए और उसके बाद बहुत जरुरी होने पर सुबह के समय स्कूल बुलाया जाए।

माना जा रहा है कि इस मांग के अनुरूप राज्य शिक्षा विभाग जल्द ही स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी घोषित कर सकता है। साथ ही शिक्षकों के लिए छात्रों के रिजल्ट से जुड़ा सारा काम घर से ही ऑनलाइन पूरा करने का निर्देश दे सकता है।

माना जा रहा है कि इस मांग के अनुरूप राज्य शिक्षा विभाग जल्द ही स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी की घोषणा कर सकता है। साथ ही शिक्षकों को छात्रों के रिजल्ट से जुड़े सभी काम घर से ही ऑनलाइन पूरा करने का निर्देश दिया जा सकता है।

Published on:
17 Apr 2024 05:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर