मुंबई

महाराष्ट्र के नामी व्यवसायी के इकलौते बेटे की हादसे में मौत, हेलमेट का कैमरा खोलेगा घटना का राज

Maharashtra Kolhapur Accident : सिद्धेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसके असमय निधन से पूरा परिवार सदमे में है।

less than 1 minute read
Apr 21, 2025

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नामी व्यवसायी के बेटे की जान चली गई। हादसा आजरा-आंबोली महामार्ग पर देवर्डे मादाल तिट्टा इलाके में हुआ, जिसमें कोल्हापुर के प्रसिद्ध बिल्डर विलास रेडेकर के बेटे सिद्धेश रेडेकर (उम्र 23) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि सिद्धेश की 12 लाख रुपये की स्पोर्ट्स बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और 70 हजार रुपये क अत्याधुनिक हेलमेट भी टुकड़े-टुकड़े हो गया।

कोल्हापुर के टाकला इलाके की माली कॉलनी निवासी सिद्धेश आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहा था। वह बाइकिंग के साथ-साथ फोटोग्राफी का भी शौकीन था। रविवार सुबह वह अपने चार दोस्तों के साथ आंबोली घाट की ओर बाइक राइड पर गया था।

सुबह करीब 11 बजे जब वह वापस कोल्हापुर लौट रहा था, तभी एक खतरनाक मोड़ पर सामने से आ रही एक टवेरा कार से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिद्धेश का हेलमेट टूटकर सड़क पर बिखर गया। हादसे में सिद्धेश को सिर, सीने और हाथों में गंभीर चोटें आईं। दोस्त तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन तब तक सिद्धेश की मौत हो चुकी थी।

हादसे के बाद सिद्धेश के बिल्डर पिता विलास रेडेकर के घर और अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सिद्धेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसके असमय निधन से पूरा परिवार सदमे में है।

पुलिस की शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। हादसे के समय सिद्धेश ने जो आधुनिक हेलमेट पहना था, उसमें कैमरा भी लगा था। अब उम्मीद जताई जा रही है कि उस कैमरे की रिकॉर्डिंग से हादसे की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Updated on:
21 Apr 2025 01:38 pm
Published on:
21 Apr 2025 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर