मुंबई

Pune: शिवलिंग को अपवित्र करने पर बवाल, विरोध में बाजार बंद, भारी पुलिस बल तैनात

Pune News : इस घटना के विरोध में हिंदू समुदाय के लोगों ने आज बंद का आह्वान किया है।

less than 1 minute read
May 05, 2025
नागपुर में शिवा सट्टेबाजी ऐप मामले में बड़ी कार्रवाई (File)

महाराष्ट्र के पुणे जिले के मुलशी तालुका में एक नाबालिग द्वारा मंदिर में शिवलिंग को अपवित्र करने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इस घटना के विरोध में हिंदू समुदाय के लोगों ने रैली निकाली और आज बाजार बंद रखें गए है। हालात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया था, जबकि उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया।

CCTV में कैद हुई नाबालिग की शर्मनाक हरकत

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मुलशी तालुका के पौड गांव में शुक्रवार को हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए प्रदर्शन किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पौड पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संतोष गिरिगोसावी की मुताबिक, मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में 16 वर्षीय नाबालिक लड़का स्थानीय देवता की मूर्ति को अपवित्र करते हुए नजर आ रहा है। जब स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर परिवार से संपर्क किया तो लड़के के पिता ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। इस घटना की शिकायत पुलिस में की गई और केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि किशोर ने ऐसा क्यों किया।

जानकारी के मुताबिक, हिंदू समुदाय के लोगों ने शनिवार को पौड में विरोध मार्च निकाला। इसके बाद आज विरोध स्वरूप मुलशी तालुका में बंद का आह्वान किया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Updated on:
05 May 2025 01:42 pm
Published on:
05 May 2025 01:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर