मुंबई

मुंबई कोस्टल रोड पर बड़ा हादसा, टेंपो का पीछा करते समय समुद्र में गिरा ट्रैफिक वार्डन  

Mumbai Accident : यह घटना उस वक्त घटी जब एक टेंपो कथित तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर कोस्टल रोड पर आ गया, पीड़ित उसी टेंपो को रोकने की कोशिश कर रहा था।

2 min read
Apr 21, 2025
मुंबई में समुद्र में डूबने से दो की मौत

मुंबई में 38 वर्षीय ट्रैफिक वार्डन की कोस्टल रोड (Coastal Road Accident) पर एक टेंपो का पीछा करते समय समुद्र में गिरने से मौत हो गई। टेंपो चालक पर कथित तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मुंबई के कोस्टल रोड पर एक ट्रैफिक वार्डन ने ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान गंवा दी। मृतक की पहचान रफीक वजीर शेख (Rafiq Wazeer Shaikh) के तौर पर हुई है, जो कोस्टल रोड पर ट्रैफिक वार्डन थे। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की सहायता के लिए ट्रैफिक वार्डन को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर काम पर रखा जाता है।

शनिवार शाम में रफीक शेख स्कूटर से नियम तोड़ने वाले एक टेंपो का पीछा कर रहे थे, तभी उनके स्कूटर का संतुलन बिगड़ गया और फिसल कर रफीक समुद्र में जा गिरे। हादसे के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस वक्त घटी जब शनिवार शाम को टाटा गार्डन से वर्ली की ओर जा रहा टेंपो कथित तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर कोस्टल रोड पर आ गया, जबकि उस पर भारी वाहन प्रतिबंधित हैं। इसलिए ड्यूटी पर तैनात रफीक शेख ने स्कूटर से उस टेंपो का पीछा किया। लेकिन कोस्टल रोड पर एक मोड़ पर रेत के कारण उनका स्कूटर फिसल गया और वह सीमेंट की रेलिंग से टकरा गया। इसके बाद रफीक शेख समुद्र में गिर पड़े।

वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने इस हादसे की सूचना तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। इसके बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और शेख को पानी से बाहर निकाला गया। उन्हें फौरन नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गामदेवी पुलिस (Gamdevi Police) ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे जांच कर रही है। कोस्टल रोड मरीन ड्राइव से वर्ली तक फैला है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि शेख जिस टेंपो का पीछा कर रहा था, उसके बारे में पता लगाया जा सके। टेंपो चालक पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

Updated on:
21 Apr 2025 07:13 pm
Published on:
21 Apr 2025 07:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर