27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Border 3 Confirmed: ‘बॉर्डर 2’ की दहाड़ के बाद ‘बॉर्डर 3’ का हुआ ऐलान, भूषण कुमार बोले- हम निश्चित रूप से इसे…

Border 3 On Floor: बॉर्डर 2 रिलीज के पहले दिन से ही इतिहास रच रही है। अब ऐसे में मेकर्स ने इसकी कामयाबी देखते हुए बॉर्डर 3 कंफर्म कर दी है। आइये जानते हैं भूषण कुमार ने इसे लेकर क्या कहा है। 

2 min read
Google source verification
Bhushan Kumar officially confirmed Border 3 after sunny deol movie border 2 success

भूषण कुमार ने किया बॉर्डर 3 का ऐलान

Bhushan Kumar officially confirmed Border 3: सनी देओल के फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी क्या हो सकती है! अभी 'बॉर्डर 2' का खुमार उतरा भी नहीं है कि मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर मेकर्स ने जो कहा उसे सुनकर कोई खुशी से झूम उठा। टी-सीरीज के मालिक और मशहूर प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है कि 'बॉर्डर 3' जरूर लेकर आएंगे और इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

भूषण कुमार ने की बॉर्डर 3 कंफर्म (Bhushan Kumar officially confirmed Border 3)

हाल ही में भूषण कुमार ने एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 'बॉर्डर 2' को मिल रहे जबरदस्त प्यार ने उन्हें इस कहानी को और आगे ले जाने का हौसला दिया है। उन्होंने कहा, "जब आप लगभग 30 साल बाद किसी क्लासिक फिल्म का सीक्वल लाते हैं और जनता उसे हाथों-हाथ लेती है, तो जाहिर है कि हम उस विरासत को आगे बढ़ाएंगे।" अच्छी बात यह है कि 'बॉर्डर 2' का निर्देशन करने वाले अनुराग सिंह ही 'बॉर्डर 3' का निर्देशन भी करेंगे। भूषण कुमार ने यह भी संकेत दिया कि अनुराग के साथ वह एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो पूरी तरह नया होगा।

बॉर्डर 3 लाने का क्यों किया फैसला? (Bhushan Kumar Big reason Border 3 on floor)

बता दें कि यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज चार दिनों में 180 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। सबसे खास बात यह रही कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर फिल्म ने 59 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक कलेक्शन किया, जिसने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड्स को हिलाकर रख दिया है।

वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के पार

सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी सनी देओल की दहाड़ सुनाई दे रही है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 239.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। 1997 की मूल 'बॉर्डर' की यादों को ताज़ा करते हुए, इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की नई फौज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

क्रिटिक्स और दर्शकों से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पांस के बाद अब मेकर्स का पूरा ध्यान 'बॉर्डर 3' को बड़े स्केल पर बनाने का है। हालांकि फिल्म कब फ्लोर पर आएगा और इसकी कहानी क्या होगी? इसे लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन ये साफ हो चुका है कि बॉर्डर 3 बॉक्स ऑफिस पर आएगी।

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग