Chhattisgarh News: मुंगेली जिले के लालपुर थाने में पदस्थ एएसआई और उसके सहयोगी को घूस रेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा है।
CG News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लालपुर थाने में पदस्थ एएसआई और उसके सहयोगी को घूस रेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा है। सूरजपुरा, मुंगेली निवासी देवेंद्र बर्मन ने एंटी करप्शन ब्यूरो में यह शिकायत की गई थी कि उसके विरुद्ध थाना लालपुर में अपराध दर्ज है।
इस मामले में बड़ी धारा जुडऩे से बचाने के लिए थाने के सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू द्वारा 15,000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत का सत्यापन कराए जाने के दौरान आरोपी ने 5000 रुपए प्रार्थी से ले लिए। शेष 10,000 रुपए लेने पर सहमति दी गई।
एसीबी की टीम ने 24 फरवरी को एएसआई को रिश्वती रकम 10,000 देने भेजा। एएसआई ने नजदीक में मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े को देने कहा। देवेन्द्र ने जैसे ही प्रेमसागर को यह रकम दी, एसीबी की टीम ने एएसआई राजाराम साहू और प्रेमसागर जांगडे़ को पकड़कर मामला दर्ज कर लिया है।