नागौर

दुर्घटना ग्रस्त कार में मिला ३२ किलो डोडा पोस्त

नागौर जिले के खींवसर शहर में तहसील रोड से गुजरने वाली रिंग रोड पर शुक्रवार की रात एक क्षतिग्रस्त कार में पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त का चूरा बरामद किया।

less than 1 minute read
Apr 27, 2025
खींवसर में दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार।

-मोटरसाइकिल से टकराकर कार खाई में गिरी, दो घायल

--आरोपी पुलिस के नहीं लगे हाथ

नागौर जिले के खींवसर शहर में तहसील रोड से गुजरने वाली रिंग रोड पर शुक्रवार की रात एक क्षतिग्रस्त कार में पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त का चूरा बरामद किया। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपी पुलिस को हाथ नहीं लगे

रिंग रोड के समीप बावरियों के बास में पुलिस को रात के समय झाडिय़ों में क्षतिग्रस्त लग्जरी कार मिली। पुलिस ने कार की तलाशी ली । उसकी डिग्गी में विभिन्न थैलियों में ३२ किलो १९० ग्राम डोडा पोस्त का चूरा मिला। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

उधर क्षतिग्रस्त कार को लेकर दुर्घटनाकारित करने का भी मामला दर्ज हुआ है। शुक्रवार रात कार एक मोटरसाइकिल से टकराकर झाडिय़ों में जा गिरी थी। कार चालू हालत में नहीं होने के कारण मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोपी कार को छोडक़र भाग गए । गाड़ी के पंजीयन के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

घायलों के पिता ने दर्ज करवाया मामला

खींवसर के भंवरलाल बावरी ने गाड़ी चालक के खिलाफ टक्कर मारकर उसके दो पुत्रों को घायल करने का खींवसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। भंवरलाल ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र राकेश व मुकेश सडक़ किनारे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठे थे । इस दौरान लग्जरी कार के चालक ने उसके पुत्रों के टक्कर मार दी। इससे वो घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया। राकेश को नाजुक हालत में जोधपुर रैफर किया है।

Published on:
27 Apr 2025 05:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर