नागौर

सपना हमेशा बड़ा देखो और पूरा होने तक सभी सुख त्याग दो

नागौर जिले के मूण्डवा प्रतिभाओं को अपने लिए नहीं अपितु देश और समाज के लिए पढ़ना और आगे बढ़ना चाहिए। देश सेवा को जीवन में सर्वोपरि रखें। यह विचार सांगळिया धूणी सीकर के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज ने मेघवाल समाज के पंचम प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह में व्यक्त किए।

2 min read
Dec 26, 2024
समारोह में नव चयनित युवा को सम्मानित करते अतिथि।

मूण्डवा में मेघवाल समाज का पंचम प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह

नागौर जिले के मूण्डवा प्रतिभाओं को अपने लिए नहीं अपितु देश और समाज के लिए पढ़ना और आगे बढ़ना चाहिए। देश सेवा को जीवन में सर्वोपरि रखें। यह विचार सांगळियाधूणी सीकर के पीठाधीश्वर ओमदास महाराज ने मेघवाल समाज के पंचम प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह में व्यक्त किए।

उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। साथ ही भरोसा दिलाया कि आर्थिक तंगी के कारण समाज की किसी भी प्रतिभा को पढ़ाई में बाधा नहीं आएगी। प्रतिभा है और आर्थिक दिक्कत के कारण आगे पढ़ाई नहीं हो रही तो उसका खर्चा सांगळियाधुणी वहन करेगी।

समारोह से पूर्व संत के पहली बार मूण्डवा आगमन पर शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि मेघवाल समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपारामधनदेव ने कहा कि सम्मानित विद्यार्थियों को आज ही अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। सपना छोटा न देखें और जब तक पूरा न हो तब तक नींद और शारीरिक सुख का त्याग कर दें। पूरी तपस्या करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को पूरा समय देना चाहिए। बौद्धिक क्षमता को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मजदूरी करते हुए इंजिनियरिंग की, चीफ इंजिनियर के पद तक पहुंचा। साधारण सीट से विधायक भी चुना गया। उन्होंने कहा कि हमारा समाज मेहनती, चरित्रवान और धार्मिक वृति का है, जो हमें विशेष बनाता है। उन्होंने मातृ शक्ति से फिजुलखर्ची पर रोक लगाने का आह्वान किया।

समारहो के अध्यक्ष विधायक लक्ष्मणराम कलरू ने कहा कि अपनी जाति व समाज से प्रेम करना कोई गुनाह नहीं है। लेकिन दूसरी किसी जाति से ईर्ष्या करना पाप है। जिन समाजों ने राजनीति को समझा और अपनी विचारधारा रखी है वे समाज आगे बढ़े हैं। उन्होंने मूण्डवा में समाज कल्याण विभाग का छात्रावास स्वीकृत करवाने का भरोसा दिलाया। युवाओं को नसीहत दी कि परिवार को नीचा देखना पड़े ऐसा कोई काम नहीं करें। परिवार को आगे बढ़ाएंगे तभी समाज का विकास होगा। समारोह में 207 प्रतिभा व भामाशाह का सम्मान किया गया। इस दौरान खींवसर बीडीओ राजेन्द्र कुमार, पुखराज, बुधाराम गरवा, सुभाष कंदोई सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

Published on:
26 Dec 2024 05:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर