नागौर

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

कुचेरा. शहर के खजवाना रोड़ पर अमर बकरा ठाट के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गाजू निवासी रानूराम (33) पुत्र बद्रीराम जाट कुचेरा से बाइक पर अपने गांव गाजू लौट रहा था। कुचेरा बायपास से कुछ दूर स्थित अमर बकरा ठाट के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया।

less than 1 minute read
Jul 29, 2024
कुचेरा. घायल को एम्बुलेंस 108 में चढ़ाते ग्रामीण व पुलिस।

कुचेरा. शहर के खजवाना रोड़ पर अमर बकरा ठाट के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गाजू निवासी रानूराम (33) पुत्र बद्रीराम जाट कुचेरा से बाइक पर अपने गांव गाजू लौट रहा था। कुचेरा बायपास से कुछ दूर स्थित अमर बकरा ठाट के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलने पर कुचेरा पुलिस व एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची। उसे घायल हालत में कुचेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया । वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के चचेरे भाई रामलाल ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है कि उसने तेज गति व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर बाइक को टक्कर मार, जिससे रानूराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

श्रम विभाग में था संविदाकर्मी

जानकारी के अनुसार मृतक रानूराम श्रम विभाग में संविदाकर्मी था। उसकी अकाल मौत की खबर सुनते ही शहर सहित गाजू व आसपास के गांवो के युवाओं में शोक की लहर छा गई। सूचना फैलने के साथ ही शहर के अस्पताल में युवाओं की भीड़ लग गई।

Published on:
29 Jul 2024 11:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर