नागौर

दर्दनाक हादसा: चार युवकों की भीषण सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर घायल, सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए कार से निकले थे

राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में लामाना पुलिया के पास बुधवार रात डेढ़ बजे हुए भीषण सड़क हादसे में डीडवाना-कुचामन जिले के चौसला कस्बे के चार युवकों की मौके पर मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 17, 2025
फोटो पत्रिका

चौसला (नागौर)। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में लामाना पुलिया के पास बुधवार रात डेढ़ बजे हुए भीषण सड़क हादसे में डीडवाना-कुचामन जिले के चौसला कस्बे के चार युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गम्भीर घायल हो गया। पांचों युवक रात आठ बजे सांवरिया सेठ दर्शन के लिए चौसला से कार में रवाना हुए थे।

उनकी कार को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। इससे कार आगे चल रहे ट्रोले में घुस गई। सूचना मिले पर अजमेर जिला अस्पताल पहुंचे नसीराबाद उपखंड अधिकारी चौसला निवासी देवीलाल यादव ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि चार युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पांचवें युवक को गंभीर हालत में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मांगलियावास पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

ये भी पढ़ें

कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत, मृतकों में नृत्य कलाकार शामिल

कार में बुरी तरह फंसे शव

मौके पर पहुंची मांगलियावास पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे में चौसला निवासी बजरंगलाल (27) पुत्र रामलाल कुलहरी, सूरजमल (34) पुत्र मोहनलाल ढाका, कमलेश (32) पुत्र भंवरलाल यादव, प्रेमचंद (28) पुत्र बोदुराम प्रजापत की मौत हो गई। गम्भीर घायल विमलेश (23) पुत्र कैलाशचंद जांगिड का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: ट्रेलर से टकराया मिथेन ऑयल से भरा टैंकर, रिसाव से मचा हड़कंप, राजमार्ग खाली कराया

Published on:
17 Jul 2025 06:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर