नागौर

नागौर जिले में पांच साल में एक हजार से अधिक बढ़ गए टीबी रोगी

विश्व क्षयरोग दिवस पर विशेष : तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद पांच साल में 967 मरीजों की मौत

2 min read
Mar 24, 2025

नागौर. देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके बावजूद जिले में टीबी रोगियों की संख्या बढ़ रही है। पिछले पांच साल में जिले में एक हजार से अधिक टीबी मरीज बढ़ गई, जबकि 967 मरीजों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि दवा एवं इलाज की सुविधा होने के बावजूद टीबी मरीजों की मृत्यु होने के पीछे मुख्य वजह जागरूकता की कमी है। कई मरीज लम्बे समय तक जांच नहीं करवाते हैं। इसके कारण बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेती है, जबकि वर्तमान में नागौर जिले में कुल 5 सीबी नाट मशीन व 10 ट्रू नॉट मशीन लगी हुई है। इनके माध्यम से टीबी के बैक्टीरिया का पता मात्र 2 घंटे में लग जाता है। इस प्रोग्राम के लिए ये बहुत ही उपयोगी मशीनें हैं।

पिछले 5 वर्षों में नागौर जिले की स्थिति

वर्ष - रोगी - मृत्यु

2020 - 4151 - 160

2021 - 4551 - 202

2022 - 5313 - 200

2023 - 5029 - 234

2024 - 5365 - 171

- नागौर जिले में वर्ष 2025 में अब तक 449 मरीजों को चिन्हित किए गए हैं।

37 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित

जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. श्रवण राव ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों पर कार्यरत सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ वर्ष 2024-25 में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत नागौर जिले में 27 व डीडवाना-कुचामन में 10 मिलाकर कुल 37 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का आह्वान किया है। इसी के अंतर्गत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. राव ने बताया कि राज्य स्तर से टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अभियान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए डिजिटल अवेयरनेस कैम्पेन चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन सोशल मीडिया पर वीडियो, पोस्टर, रील अपलोड किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत जिला कलक्टर, एसपी, सीईओ, एसडीएम, नगर परिषद सभापति के वीडियो अपलोड किए गए हैं।

एक हजार रुपए की हर माह सहायता

एक अप्रेल 2018 से सभी टीबी मरीजों को पोषण के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान 500 रुपए प्रति माह तथा एक नवम्बर 2024 से एक हजार रुपए प्रतिमाह सीधे उनके खातों में जमा करवाए जा रहे हैं। एक अप्रेल 2018 से अब तक जिले में टीबी मरीजों को एनपीवाई के तहत 7.64 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। इसके साथ जिले में वर्तमान में 263 निक्षय मित्र हैं, जो टीबी मरीजों को छह महीने तक पोषण वितरित कर रहे हैं।

आज मनाएंगे विश्व क्षय रोग दिवस

आज मनाया जाएगा विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत रैली का आयोजन एवं रंगोली प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Published on:
24 Mar 2025 11:10 am
Also Read
View All

अगली खबर