नागौर

खींवसर विधानसभा सीट: आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आगे

नागौर... खींवसर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को हुए मतदान के मतों की गणना शनिवार को नागौर जिला मुख्यालय के विधि महाविद्यालय में शुरू हुई। आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आगे हो गई। भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 645 वोट से पिछड़ गए हैं।मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है जिनमें 20 राउंड में मतगणना होगी।

less than 1 minute read
Nov 23, 2024
कनिका बेनीवाल

भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 645 वोट से पिछड़े

खींवसर विधानसभा सीट उप चुनाव-2024

नागौर... खींवसर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को हुए मतदान के मतों की गणना शनिवार को नागौर जिला मुख्यालय के विधि महाविद्यालय में शुरू हुई। आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आगे हो गई। भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा 645 वोट से पिछड़ गए हैं।मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है जिनमें 20 राउंड में मतगणना होगी।

यहां भाजपा भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे। वे पहले राउंड में ही 2285 वोटो से आगे थे। वे छठवें राउंड की मतगणना तक निकटतम प्रत्याशी आरएलपी की कनिका बेनीवाल से 4044 वोटों से आगे चल रहे थे। जबकि आठवें राउंड में खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल 645 वोट से आगे निकल गई।

मतगणना का परिणाम जानने के लिए सुबह से ही उम्मीदवारों के प्रत्याशियों की विधि कॉलेज के बाहर भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। जैसे ​परिणाों का रूझान आता गया समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया।

इनमें है मुकाबला

लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल यहां से अपना भाग्य आजमा रही हैं तो पिछले साल कम अंतर से चुनाव हारे भाजपा के रेवंतराम डांगामैगान में हैं। कांग्रेस से डॉ रतन चौधरी चुनावी मैदान में हैं।

Published on:
23 Nov 2024 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर