नागौर

Nagaur news Diary…लाभार्थियों का जयमल जैन श्रावक संघ ने किया सम्मान

नागौर. श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ की ओर से मंगलवार को विविध कार्यक्रम हुए । इस दौरान संघ की ओर से चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी विजयसिंह पींचा का तिलक, माला, शॉल व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। मुख्य लाभार्थी परिवार की मंजू देवी पींचा का भी बहुमान हुआ। इसके साथ ही जय संघ के […]

less than 1 minute read
Nov 12, 2024

नागौर. श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ की ओर से मंगलवार को विविध कार्यक्रम हुए । इस दौरान संघ की ओर से चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी विजयसिंह पींचा का तिलक, माला, शॉल व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। मुख्य लाभार्थी परिवार की मंजू देवी पींचा का भी बहुमान हुआ। इसके साथ ही जय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाशचंद बोहरा व जय स्तंभ प्रोजेक्ट के चेयरमैन रेवंतमल नाहर भी सम्मानित हुए। प्रवचन की प्रभावना का लाभ विजयसिंह, प्रियंक कुमार, मिवान पींचा को मिला। प्रवचन प्रश्नोत्तरी विजेताओं को पुरस्कृत करने का लाभ नेमीचंद नरेंद्र कुमार चौरडिय़ा परिवार, महावीरचंद पारसमल भूरट परिवार व नरपतचंद प्रमोद ललवानी को मिला। दोपहर को सुशील धरम आराधना भवन में नवकार महामंत्र का जाप हुआ। इसकी प्रभावना का लाभ विजयराज, महेंद्र कुमार ललवानी को मिला। संचालन संजय पींचा ने किया।

काला-गोरा मंदिर के पुजारी ने दिया ज्ञापन
नागौर. गिनाणी तालाब के पास स्थित काला-गोरा भैरव मंदिर के पुजारी शांताकारम गिरी महाराज ने मंगलवार को एडीएम चंपालाल जीनगर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया कि मंदिर में पूजन, भजन व कीर्तन के दौरान समुदाय विशेष कुछ लोगों की ओर से अक्सर पत्थरबाजी की जाती है। इसकी वजह से हर समय डर का माहौल बना रहता है। इसके साथ ही मंदिर के आसपास की जगह पर भी अवैध कब्जा कर लिया गया है। यही नहीं, बल्कि अक्सर पुजारी के साथ भी अशोभनीय व्यवहार करते हुए धमकाया जाता है। मंदिर के आसपास की जमीन से अवैध कब्जा हटाए जाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है। चेताया कि अगर इस संबंध में प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो स्थिति विकट हो सकती है। ज्ञापन देने वालों में मंदिर के पुजारी सांताकारम गिरी महाराज स्वामी लक्ष्मणानंद महाराज मुकेश व्यास सहित वीएचपी के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Published on:
12 Nov 2024 09:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर