नागौर

Nagaur Lok Sabha Election Results 2024: नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल जीते

Nagaur Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: नागौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 21 लाख 46 हजार 725 मतदाता है। जिनमें से 11 लाख, 09 हजार, 470 पुरुष और 10 लाख, 37 हजार, 243 महिला मतदाता शामिल हैं।

less than 1 minute read
Jun 04, 2024

Nagaur Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बाद नागौर सीट से इंडिया गठबंधन के हनुमान बेनीवाल जीत गए हैं। बता दें कि राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट काफी अहम सीट है। इस सीट पर इंडिया गठबंधन से हनुमान बेनीवाल और भाजपा से ज्योति मिर्धा के बीच अहम मुकाबला था। यहां पहले फेज 19 अप्रेल को वोटिंग हुई और 57.23 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछली चुनाव के मुकाबले 5 प्रतिशत कम था।

पिछले दो लोकसभा चुनाव का परिणाम

नागौर लोकसभा सीट पर पिछले दो चुनावों की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां ज्योति मिर्धा कांग्रेस की उम्मीदवार थी। हनुमान बेनीवाल बीजेपी के साथ मिलकर आरएलपी की ओर से चुनाव लड़े और 1,81,260 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सीआर चौधरी को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया था। इसमें सीआर चौधरी ने 75,218 वोटों से जीत दर्ज की थी।

List of mp's From Nagaur Lok Sabha Constituency: नागौर लोकसभा सीट पर अब तक बने सांसद

वर्ष---------नाम------पार्टी
1952---जीडी गोस्वामी---स्वतंत्र
1957--मथुरादास माथुर---कांग्रेस
1962---एसके डे -------कांग्रेस
1967 -----एनके सोमानी---स्वतंत्र
1971---- नाथू राम मिर्धा ----कांग्रेस
1977---- नाथू राम मिर्धा ----कांग्रेस
1980---- नाथू राम मिर्धा ----कांग्रेस
1984----रामनिवास मिर्धा---कांग्रेस
1989---नाथूराम मिर्धा-----जनता दल
1991---नाथूराम मिर्धा----कांग्रेस
1996---नाथूराम मिर्धा----कांग्रेस
1997----भानु प्रकाश मिर्धा --बीजेपी
1998--राम रघुनाथ चौधरी---कांग्रेस
1999--राम रघुनाथ चौधरी---कांग्रेस
2004---भंवर सिंह डांगावास--बीजेपी
2009---ज्योति मिर्धा------कांग्रेस
2014----सीआर चौधरी---बीजेपी
2019----हनुमान बेनीवाल- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

Also Read
View All

अगली खबर