नागौर

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 ट्रेलर की भीषण भिड़ंत, एक की मौत

Nagaur Accident: पुलिस ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान एक खतरनाक मोड़ पर गलत दिशा से ट्रेलर आने से यह हादसा हुआ है।

2 min read
Jan 24, 2025

Nagaur Road Accident: राजस्थान के नागौर के ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। यह हादसा मेड़ता से जोधपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर नागौर जिले के बीटन गांव के पास हुआ है।

पुलिस ने बताया कि सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान एक खतरनाक मोड़ पर गलत दिशा से ट्रेलर आने से यह हादसा हुआ है। दोनों ट्रेलर की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई। गोटन पुलिस के अनुसार मृतक चालक हिताराम जाट भीलवाड़ा जिले का निवासी था। वहीं हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया।

युवक की कार की टक्कर लगने हुई मौत

वहीं निमोद कस्बे के बांसा रोड पर घर से पैदल बाजार जा रहे युवक को एक कार चालक ने तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। हैड कांस्टेबल छोटूराम बिश्नोई ने बताया कि मृतक का भाई निमोद निवासी धनेश पुत्र आत्माराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि वह और उसका छोटा भाई रोहन (20) दोनों घर से बाजार जा रहे थे। इस दरयान बांसा की तरफ से आई एक कार ने पीछे से भाई को टक्कर मार दी, कार चालक मौके से फरार हो गया।

यह वीडियो भी देखें

हादसे में भाई गंभीर घायल हो गया। घायलवस्था में उसे निजी वाहन की मदद से कुचामन के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मौलासर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। चिकित्सकों ने मृतक का पोस्मार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। प्रार्थी ने पुलिस को वाहन चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करवाया।

Also Read
View All

अगली खबर