दौलतपुरा तिराहे पर गुरुवार की सुबह घटित सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन जने चोटिल हो गए।
डीडवाना। नजदीकी दौलतपुरा तिराहे पर गुरुवार की सुबह घटित सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन जने चोटिल हो गए। जानकारी के अनुसार सुनीता पत्नी श्रवण राम (50), राहुल पुत्र श्रवण राम (25), सुनील पुत्र बजरंग लाल (35), आरती पत्नी सुनील (30), श्रवण राम (55) कार में सवार थे। वह अपने पुत्र की सगाई करने के लिए जोधपुर जा रहे थे।
डीडवाना से ट्रेन में सवार होने के लिए अपनी कार से आ रहे थे। इसी दौरान दौलतपुरा तिराहे पर हादसा हो गया। जहां लोसल से डीडवाना की तरफ आ रही कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिसमें सुनीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, आरती गंभीर रूप से घायल हो गई। कार में सवार अन्य तीन व्यक्ति मामूली रूप से चोटिल हुए। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घायल महिला का प्राथमिक उपचार अस्पताल में जारी रहा।