Bastar News Update: लगातार हो रही बारिश के चलते अबुझमाड़ कुतुल मार्ग पर आकाबेडा के आगे बनी नवनिर्मित पुलिया बारिश में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे कुतुल मार्ग पर आवागमन बाधित बना हुआ है।
Bastar News Today: नारायणपुर में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे बारिश से जिले नदी-नाले उफान पर है। इससे अबुझमाड़ का जिला मुख्यालय से पूरी तरह संपर्क कट गया है। वही लगातार हो रही बारिश के चलते अबुझमाड़ कुतुल मार्ग पर आकाबेडा के आगे बनी नवनिर्मित पुलिया बारिश में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे कुतुल मार्ग पर आवागमन बाधित बना हुआ है।
इसके साथ ही ढोढरिबेड़ा में निवासरत मेटाम दंपति के बेटी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। इससे मेटाम दंपति अपनी बेटी को लेकर सोनपुर स्वास्थ केंद्र के लिए निकले थे। लेकिन बेलगर नाला में बाढ़ आ गई थी। इससे मेटाम दंपति पानी उतरने की राह ताक रहे थे। लेकिन बेटी तबियत को देखकर पिता ने जान जोखिम में डालकर किसी तरह धीरे धीरे पुल पार दूसरे छोर पर खड़े स्वास्थ्य कर्मियों के पास पहुचे। जहाँ पर अपनी बेटी के तबियत के बारे जानकारी देने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी गई दवाई को लेकर वापस पुल पार अपनी बेटी के पास पहुँचकर वापस अपने गृहग्राम लोटे।
इस तरह अबुझमाड़ का सभी जगह से जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इससे ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार जिले 1 सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। इससे जिले जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में लगातार हो रही बारिश से ओरछा मार्ग पिंनगुण्डा नाला में बाढ़ आ गई है। इससे ओरछा ब्लॉक मुख्यालय का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
इसके साथ ही जिला मुख्यालय से नवीन कैम्प मोहन्दी एवं कस्तूरमेटा का बारह मासी संपर्क बना रहने के लिए जिला मुख्यालय से कुतुल जाने वाले मार्ग पर आकाबेडा के आगे 2 नवीन पुल का निर्माण किया गया था। लेकिन नवनिर्मित पुलिया पहली बारिश नहीं झेल पाया है। इससे जिले में लगातार हो रही बारिश से 2 नवनिर्मित पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है।
इससे जिला मुख्यालय से कुतुल जाने वाले मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर सोनपुर में भारी वर्षा से बेलगर नाले के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। पुल के दूसरी और 5 किलोमीटर ग्राम ढोढरिबेड़ा का एक दंपति अपनी की बेटी की तबीयत बिगड़ने पर पैदल उप स्वास्थ्य केंद्र सोनपुर ला रहा था ।
लेकिन पुल पर तेज बहाव होने की वजह से वह काफी देर तक इंतजार करते रहे। लेकिन बेटी की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। इससे सुखलाल मेटाम ने अपनी तेज बहता पानी में धीरे-धीरे पुल को पार किया। इसके बाद वापस जाकर पत्नी व बच्ची को पुल पार करने का फैसला लिया। इधर पुल के दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मी फंसे हुए थे। वह पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे।
वहीं स्वास्थ्य कर्मी लक्ष्मण कुमार नेत्र सहायक अधिकारी व उनकी टीम सुखलाल के लिए देवदूत साबित हुए उन्होंने बच्ची की बीमारी के संबंध में जानकारी ली फिर सोनपुर से दवा लाकर पिता को दी। वही पानी कम होने के बाद अस्पताल लाकर चेकअप कराने कहा इसके बाद पिता दवा लेकर पुल पारकर पत्नी व बच्ची के साथ गांव लौट गया।
बेलगर पुल के ऊपर पानी बहने से अबूझमाड़ के 50 से अधिक गांव मुख्यालय से कट गए हैं। ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है। आपातकाल की स्थिति में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल नदी नाले पार करते हैं। ग्रामीणों ने बताया बेलगर नाले में एक दिन पूर्व पुल पार करते हुए दो बैल बढ़ गए थे। हालांकि कुछ दूर जाकर किनारे आ गए । इससे ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ का कई इलाके बारिश के दिनों में टापू में तब्दील हो जाते हैं। ग्रामीण बारिश से पहले ही राशन का इंतजाम कर लेते है।