Narayanpur Naxal Attack: देर रात छोटेडोंगर इलाके के ग्राम कलेपाड़ में नक्सलियों ने ग्रामीण के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। इस हमले से ग्रामीण जमीन पर गिर गया...
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में के ग्रामीण पर जानलेवा हमला किया। घायल ग्रामीण को मृत समझकर नक्सली मौके से भाग निकले ।नक्सलियों की इस करतूत से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह पूरा मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, देर रात छोटेडोंगर इलाके के ग्राम कलेपाड़ में नक्सलियों ने ग्रामीण के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। इस हमले से ग्रामीण जमीन पर गिर गया, जिसे मरा हुआ समझकर आतंकी भाग निकले। हमले में घायल ग्रामीण का नाम गुड्डू बताया जा रहा है। इस वारदात के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण के पास पर्चा भी फेंका है जिस पर पुलिस मुखबिर का आरोप लगाया है।
नक्सलियों की इस हरकत की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बल के जवान घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे। जहा उन्होंने ग्रामीण को छोटेडोंगर स्थित प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां घायल ग्रामीण को इलाज चल रहा है। इसके बाद घायल को नारायणपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल तेजी से सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। इसी के चलते अब तक भारी संख्या में आतंकी ढ़ेर हो रहे है तो कई डरकर सरेंडर कर रहे है। इस अभियान के चलते नक्सलियों में भारी बौखलाहट देखने को मिल रही है। जिसके चलते आए दिन नक्सली ग्रामीणों को मौत के घाट उतार रहे है।
बीते चार महीने में फोर्स ने अलग-अलग मुठभेड़ में 91 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जो यह बताता है कि फोर्स अब बस्तर में गियर बदल चुकी है। पिछले चार दशक में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। बीते 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। पुलिस के मुताबिक, बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 90 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें नारायणपुर और कांकेर सहित अन्य जिले शामिल हैं। वहीं अप्रैल के महीने में ही 50 नक्सली मारे गए हैं।