नारायणपुर

CG News: छात्र की आत्महत्या को लेकर सर्व आदिवासी समाज का चक्काजाम, जानें क्या है पूरा मामला?

CG News: सर्व आदिवासी समाज के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं करने की वजह से आदिवासी समाज के द्वारा मंगलवार को चक्काजाम करने ऐलान किया गया हैं।

2 min read
CG News

CG News: नगर के बुनियादी बालक आदर्श आवासीय विद्यालय गरांजी में 12 नवंबर को 11वीं कक्षा में अध्ययनरत आदिवासी छात्र योगेश वट्टी के आत्महत्या करने की घटना को लेकर जिले में सियासी पारा उफान पर हैं। कांग्रेस और आप के धरना प्रदर्शन के बाद सर्व आदिवासी समाज के द्वारा घटना पर विरोध जताते हुए हॉस्टल के अधीक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

CG News: चक्काजाम करने ऐलान किया गया

सर्व आदिवासी समाज के द्वारा कहा गया हैं कि छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। जिस पर जिम्मेदार लोगों पर जिला प्रशासन ने कारवाई नहीं किया हैं। इससे सर्व आदिवासी समाज के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं करने की वजह से आदिवासी समाज के द्वारा विरोध प्रकट कर नारायणपुर के गढ़बेंगाल चौक में मंगलवार को चक्काजाम करने ऐलान किया गया हैं।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने घटना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने के बाद कही थी। लेकिन घटना के 20 दिन बाद भी जिला प्रशासन की करवाई ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। इसलिए बंद किया गया है।

आज रहेगा नारायणपुर बंद

सर्व आदिवासी समाज के पत्र में लिखा हैं कि घटना 12 नवंबर की है। बुनियादी बालक आदर्श आवासीय विद्यालय गरांजी जिला नारायणपुर में अध्ययनरत छात्र योगेश वट्टी ने स्कूल प्रबंधन एवं छात्रावास अधीक्षक के शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना एवं सार्वजनिक रूप से बेइज्जती कर छात्र को आत्महत्या के लिए उकसाया गया।

सम्पूर्ण नारायणपुर बंद का आह्वान

CG News: समाज के आवेदन निवेदन करने पर भी प्रथम दृष्टया लापरवाह/जिम्मेदार लोगों पर आज पर्यन्त तक कोई भी कार्यवाही जिला प्रशासन ने नहीं किया है। जिससे समाज में दिनों दिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। त्वरित एवं न्यायोचित कार्यवाही नहीं होने के कारण सर्व आदिवासी समाज जिला नारायणपुर एवं बस्तर संभाग वो समस्त जिलों के पदाधिकारियों के सहयोग से मंगलवार को सम्पूर्ण नारायणपुर बंद का आह्वान किया गया है।

Updated on:
03 Dec 2024 12:36 pm
Published on:
03 Dec 2024 12:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर