नारायणपुर

CG News: 12 जून तक जिले में चलाया जाएगा ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’, किसानों को मिलेगा वैज्ञानिक मार्गदर्शन

CG News: नारायणपुर एवं ओरछा विकासखंडों के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें प्रतिदिन चिन्हांकित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देंगी।

less than 1 minute read
किसानों को मिलेगा वैज्ञानिक मार्गदर्शन(Photo source- Patrika)

CG News: कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार, खरीफ सीजन की पूर्व तैयारी हेतु जिले में 29 मई से 12 जून तक ’’विकसित कृषि संकल्प अभियान’’ चलाया जाएगा। यह राष्ट्रीय स्तर का अभियान जिले के सभी विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में 15 दिनों तक संचालित होगा। इस अभियान की शुरुआत ओरछा में हुई, जहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया।

नारायणपुर एवं ओरछा विकासखंडों के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें प्रतिदिन चिन्हांकित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी देंगी। यह अभियान किसानों को न केवल तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगा बल्कि उन्हें नवीनतम सरकारी योजनाओं से भी जोड़ने का कार्य करेगा। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी मिलेगी।

CG News: अभियान के उद्देश्य

किसानों को खरीफ फसलों हेतु वैज्ञानिक तकनीकी सुझाव प्रदान करना

उन्नत कृषि तकनीकों का प्रचार-प्रसार

प्राकृतिक एवं जैविक खेती को प्रोत्साहन

मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार संतुलित उर्वरक उपयोग पर जागरूकता

मशीन से बुवाई, पैडी ट्रांसप्लांटर और सोयाबीन मशीनीकरण तकनीकों का प्रदर्शन

किसान क्रेडिट कार्ड, फसल चक्र परिवर्तन और लाभदायक फसलों की जानकारी

कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं की जानकारी देना

इस दौरान किसानों से फीडबैक भी लिया जाएगा, ताकि उनके नवाचारों और अनुभवों के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान की दिशा तय की जा सके।

ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन भी होगा आकर्षण का केंद्र

CG News: अभियान के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, आईसीएआर संस्थान और इफको के सहयोग से ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन किया जाएगा। इससे किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी मिलेगी और उनके काम को सरल बनाने में मदद मिलेगी।

Published on:
30 May 2025 01:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर