नारायणपुर

अबूझमाड़ में बढ़ी मोबाइल कनेक्टिविटी, हरिमारका में शुरू हुआ जियो टॉवर, आदिवासी ग्रामीणों में खुशी की लहर

Narayanpur News: नारायणपुर पुलिस के निरंतर प्रयासों से अबूझमाड़ जैसे दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र में अब आधुनिक संचार सुविधाएं पहुंचने लगी हैं।

less than 1 minute read
अबूझमाड़ में बढ़ी मोबाइल कनेक्टिविटी (photo-unsplash)

CG News: नारायणपुर पुलिस के निरंतर प्रयासों से अबूझमाड़ जैसे दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्र में अब आधुनिक संचार सुविधाएं पहुंचने लगी हैं। इसी क्रम में जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर कुरुषनार थाना अंतर्गत हरिमारका गांव में जियो कंपनी द्वारा नया मोबाइल टॉवर स्थापित कर सेवा शुरू की गई है।

हरिमारका में मोबाइल टॉवर की शुरुआत से स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल है। इस सुविधा से क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर मोबाइल नेटवर्क, कॉलिंग सुविधा और हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है, जिससे वे शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ देश-दुनिया की खबरों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

ये भी पढ़ें

CM साय की बैठक में बड़ा फैसला, प्रदेश में लगेंगे 5000 मोबाइल टावर, बस्तर-सरगुजा पर भी रहेगा फोकस

पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने कहा कि यह टॉवर अबूझमाड़ के अंदरूनी क्षेत्रों में संचार व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न केवल लोगों को अपने रिश्तेदारों व परिवारजनों से संपर्क बनाए रखने में आसानी होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी सुगमता से उपलब्ध हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि मोबाइल कनेक्टिविटी अब सिर्फ बातचीत का माध्यम नहीं, बल्कि विकास का अहम जरिया बन चुकी है। यह टॉवर स्थानीय निवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और आर्थिक व सामाजिक विकास के नए अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Updated on:
07 Jul 2025 02:30 pm
Published on:
07 Jul 2025 02:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर