CG Naxal: बड़े नक्सली बसव राजू समेत आठ नक्सलियों का अंतिम संस्कार सोमवार शाम स्थनीय मुक्तिधाम में पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने इससे पीछे तर्क दिया कि पिछले छह दिन से बॉडी खराब हो रही है इसलिए अंतिम संस्कार जरूरी है।
CG Naxal: नारायणपुर के अबूझमाड़ में मारे गए देश के सबसे बड़े नक्सली बसव राजू समेत आठ नक्सलियों का अंतिम संस्कार सोमवार शाम स्थनीय मुक्तिधाम में पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने इससे पीछे तर्क दिया कि पिछले छह दिन से बॉडी खराब हो रही है इसलिए अंतिम संस्कार जरूरी है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के 19 नक्सलियों के परिजन शव ले जा चुके थे।
वहीं बचे हुए आठ शव में से पांच शव आंध्र के नक्सलियों के व तीन छत्तीसगढ़ के मरच्यूरी में रखे हुए थे। बसव राजू के परिजन तो आंध्र हाई कोर्ट का सुझाव भी लेकर आए थे। अंतिम संस्कार से पहले भी देशभर के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर परिजन एसपी के पास पहुुंचे थे और शव की मांग की थी।
बसव राजू समेत आंध्र के जिन परिजनों को बॉडी नहीं मिल पाई उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के नक्सलियों की बॉडी दे सकते हैं तो हमें क्यों नहीं दिए। देर शाम तक नक्सलियों के परिजन और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी नारायणपुर से लौट गए।