Narayanpur Naxal News: अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के द्वारा नारायणपुर-कुतुल मुख्य मार्ग पर 5 किलो से अधिक वजनी वाले 3 आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
Narayanpur Naxal News: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर से डीआरजी एवं बीडीएस के संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान पर माड़ क्षेत्र की ओर रवाना हुऐ थे।
इससे सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने नारायणपुर-कुतुल मुख्य मार्ग पर 5 किलो से अधिक वजन वाले 3 आईईडी को खोजकर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए बरामद तीनों आईईडी को निष्क्रिय किया गया, जिससे स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों सहित सुरक्षा बल जवानों की मौत हो सकती थी या वे गंभीर रूप से घायल हो सकते थे।
नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी से कई निर्दोष ग्रामीण मारे गये या गंभीर रूप से घायल हो गये। लेकिन सुरक्षा बलों की सजगता और सतर्कता से कुतुल मुख्य मार्ग पर प्लांट आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया गया। इस कार्यवाही में डीआरजी एवं बीडीएस टीम की विशेष भूमिका रही है।
Narayanpur Naxal News: बता दें कि इससे पहले वर्ष 2024 में माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी से 20 से अधिक निर्दाेष ग्रामीण मारे गये या गंभीर रूप से घायल हो गये। उक्त आईईडी को माओवादियों द्वारा निश्चित ही आदिवासी ग्रामीणों एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाया गया था। सुरक्षा बलों की सजगता और सतर्कता से आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया गया। उक्त कार्यवाही में डीआरजी एवं बीडीएस टीम की विशेष भूमिका रही है।