CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी महिला नक्सली को ढेर किया गया है। नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर पर अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
Naxal Encounter: अबुझमाड़ इलाके में गुरुवार की सुबह सुरक्षाबल ने ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस अभियान में अबुझमाड़ से सटे महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सली कैम्प पर धावा बोलते हुए 3 वर्दीधारी हथियार बंद महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार नें बताया कि मुठभेड़ स्थल पर बने हुए नक्सली कैम्प से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है। इस संयुक्त अभियान के अंतर्गत डीआरजी, बस्तर फाइटर, बीएसएफ, एसटीएफ के 1 हजार से अधिक जवान 27 अगस्त को अलग-अलग टुकड़ियों में अबुझमाड़ इलाके में रवाना हुए थे।
कांकेर एव महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में तीन ओर से सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सली कैम्प को घेर लिया था। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे सुरक्षा बल के जवानों को देखकर नक्सलियों फायरिंग शुरू कर दी। इससे जवानों ने पोजीशन लेकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस एवं नक्सलियों के बीच (Naxal Encounter) करीब 4 घंटे तक रूक-रुककर फायरिंग होती रही। दोपहर करीब 2 बजे जवानों को हावी होता देख नक्सली भाग खड़े हुए। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया इसके बाद घटना स्थल की सर्चिंग की गईं।
टीम ने कैंप व उसके आसपास सर्चिंग करने पर वहां तीन हथियार बंद महिला नक्सलियों के शव सहित भारी मात्रा में हथियार सहित दैनिक उपयोग की सामग्री मिली। घटना के बाद सुरक्षा बलों की टीम वापस नहीं लौटी है। इधर मारे गए नक्सलियों के शव की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है।
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के बाद नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तेज हो गई है। विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से लगातार एनकाउंटर में नक्सली मारे जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अब तक 2024 में लगभग 145 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सलवाद पर सात पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी और आर्म्स फोर्स के अफसरों के साथ मैराथन मंथन कर ब्लूप्रिंट का खाका खीचेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक बार नक्सलियों ने आतंक मचाते हुए अपनी महिला साथी की हत्या कर दी। माओवादियों ने एक दिन पहले जनअदालत लगाकर गांव वालों के सामने खड़ा किया। यहां पढ़ें पूरी खबर…