
CG Naxal News: जिले में पांच दिन के भीतर मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सली तीन ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं। नक्सलियों ने मंगलवार को एक अन्य वारदात तिमेनार में पुलिस जवान के भाई कारम सन्नू (27) को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार सन्नू रात में अपने घर के सामने बैठा था। (CG Naxal News) तभी कुछ हथियार धारी पहुंचे और उसकी हत्या कर दी।
हालांकि, मृतक के परिवार ने मिरतुर थाना में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वैसे बता दें कि कारम सन्नू के भाई दंतेवाड़ा जिले में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात हैं। इस हत्या से न केवल परिवार में बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
तिमेनार के ग्रामीण की हत्या की रिपोर्ट मिरतुर थाने में परिजनों द्वारा कराई गई है। (CG Naxal News) मृतक कारम सन्नू का भाई दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक के पद कार्यरत हैं। जिले में नक्सलियों के द्वारा पांच दिनों में तीन ग्रामीणों की हत्या की गई है।
CG Naxal News: पहली घटना 24 अगस्त को पुसनार के बुजुर्ग जमींदार लाचा पुनेम की हत्या की गई। दूसरी घटना जैगूर के ग्रामीण सीतू मांडवी की 26 अगस्त को हत्या की गई। एसडीओपी तारेश साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस पार्टी रवाना कर जांच की जा रही है। नक्सली घटना के संबंध में उनका कहना है कि जांच होने के बाद हत्या की पुष्टि जाएगी।
नक्सलियों ने रविवार की रात जन अदालत लगाकर युवक को मौत की सजा दी है। हत्या के बाद भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार नक्सलियों के सरेंडर होने की खबर सामने आ रही है। पुलिस के बढ़ते प्रभाव और माओवादी उन्मूलन अभियान जल्द नक्सलगढ़ खत्म होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Updated on:
29 Aug 2024 01:03 pm
Published on:
29 Aug 2024 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
