नारायणपुर

CG Naxal News: नक्सलियों का शहरी नेटवर्क ब्रेक! विस्फोटक अबूझमाड़ ले जाने वाला गिरफ्तार, पिछले 5 वर्षों से था सक्रिय

Naxal News: नक्सलियों के मददगार शहरी नेटवर्क को ब्रेक करने में जिला पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल मंगलवार को अबूझमाड़ जाते एक युवक को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।

2 min read
विस्फोटक अबूझमाड़ ले जाने वाला गिरफ्त में (फोटो सोर्स-पत्रिका)

CG Naxal News: नक्सलियों के मददगार शहरी नेटवर्क को ब्रेक करने में जिला पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल मंगलवार को अबूझमाड़ जाते एक युवक को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पिछले पांच साल से नक्सलियों तक हथियार व विस्फोटक पहुंचा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर नारायणपुर पुलिस ने नाकेबंदी करके एक संदेही नारायणपुर-कुतुल मार्ग से हिरासत में लिया। उसने अपना नाम प्रकाश सोनी (27) निवासी बखरूपारा नारायणपुर होना बताया। उसके क़ब्ज़े से स्कूटी में रखे कॉर्डेक्स वायर लगभग 3 मीटर, बिजली तार, स्कैनर, वॉकी टॉकी, 20 नग राउंड, 3 नग डेटोनेटर बरामद किया गया। उसने बताया वह इसे नक्सलियों तक पहुंचाने जा रहा था।

आरोपी ने बताया कि वह लगातार नक्सलियों के संपर्क में रहकर भारी मात्रा में कारतूस, विस्फोटक सामग्री व नक्सली सामग्री अवैध रूप से खरीदकर नारायणपुर में लाकर नक्सलियों तक सप्लाई कर रहा था। प्रकरण में कई नक्सलियों के साथ ही अन्य आरोपियों के नाम का ख़ुलासा भी हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सहयोगियों के नाम भी सामने आए

आरोपी ने नक्सलियों तक हथियार व विस्फोटक पहुंचाने में मदद करने वालों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। जिनकी तलाश और नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है। पुलिस अन्य संभावित लिंक एवं सहयोगियों की जानकारी एकत्र कर रही है, जिससे इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

प्रहार के साथ नेटवर्क को ध्वस्त कर रही फोर्स

बस्तर में एक ओर फोर्स नक्सलियों पर सीधा प्रहार कर उनका खात्मा कर रही है तो वहीं शहरी नेटवर्क के माध्यम से उन तक पहुंचने वाली हर तरह की सप्लाई को भी रोका जा रहा है। विस्फोटक के अलावा नक्सलियों तक राशन, स्टेशनरी व अन्य सामान पहुंचाने वालों पर भी लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

Published on:
11 Jun 2025 08:03 am
Also Read
View All

अगली खबर