
नक्सल लीडर फोर्स के निशाने पर (फोटो सोर्स- पत्रिका)
Top Naxalite Leaders: @आकाश मिश्रा। नक्सलियों का सुप्रीम लीडर बसव राजू 21 मई को बस्तर के अबूझमाड़ के जंगलों में फोर्स के हाथों मारा गया। इसके बाद अभी हाल ही में 5 जून को बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर को जवानों ने ढेर कर दिया। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि बस्तर में लगातार ऑपरेशन में जा रहे जवानों के पास टॉप 17 नक्सल लीडर की लिस्ट है उसी के आधार पर जवानों को सफलता मिल रही है।
बसव राजू के मारे जाने के बाद इस लिस्ट पर काम शुरू हुआ है। इस लिस्ट में छह पोलित ब्यूरो मेंबर समेत सेंट्रल कमेटी मेंबर और तेलुगू कैडर के बड़े नक्सल लीडर शामिल हैं। कहा जा रहा है कि जवानों को इनके लिए फ्री हैंड करते हुए ऑपरेशन में भेजा जा रहा है। सरकार की भी खात्मे को लेकर नीति अब स्पष्ट है कि जहां भी छिपे हैं, ढूंढकर मारो। इसी लिस्ट से सुधाकर को ढेर किया जा चुका है और अब टॉप 17 बचे हैं। जिनमें हिड़मा जैसा दुर्दांत नक्सली भी शामिल है।
कहा जा रहा है कि 2025 के अंत तक या तो बड़े लीडर मारे जाएंगे या सरेंडर कर देंगे। इस बीच बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने भी कह दिया है कि बड़े नक्सल लीडर के खात्मे का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। वे जहां भी छिपे होंगे उन्हें हमारे जवान खोजकर मारेंगे। ऐसे में अच्छा होगा कि वे सरेंडर कर दें।
आईजी ने नक्सलियों को खुली चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि बचे हुए नक्सल लीडर का हश्र बसव राजू से भी बुरा होगा। बसव राजू के मारे जाने के बाद से बड़े नक्सल लीडर्स पर अब सिर्फ सुरक्षित रहने का दबाव है। नक्सल संगठन में इस वक्त भगदड़ जैसी स्थिति है। वे कहीं से भी मूवमेंट कर रहे हैं और फोर्स के रडार में आ जा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस वक्त बस्तर के अलावा तेलंगाना में भी बड़े नक्सल लीडर की मौजूदगी है। नक्सल लीडर अब तेलंगाना को सेफ मान रहे हैं। बस्तर में सालों तक सक्रिय रहे कुछ बड़े लीडर तेलंगाना के जंगलों में महफूज बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि तेलंगाना से ऑपरेशन्स को सपोर्ट नहीं मिल रहा है। छग और केंद्र में भाजपा की सरकार (Top Naxalite Leaders) होने की वजह से यहां समन्वय की कमी नहीं हैं। तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है इसलिए वहां दिक्कत है। वहां तो सरकार शांति वार्ता की पैरवी भी कर रही है।
1. गणपति- पोलित ब्यूरो मेंबर
2. मल्लाराजी रेड्डी- पोलित ब्यूरो मेंबर
3. भूपति, उर्फ सोनू- पोलित ब्यूरो मेंबर
4. भास्कर- पोलित ब्यूरो मेंबर
5. मिसिर बेसरा- पोलित ब्यूरो मेंबर
6. हिड़मा- सेंट्रल कमेटी मेंबर
7. देवजी- पोलित ब्यूरो मेंबर, सीसीएम चीफ
8. कोसा- सेंट्रल कमेटी मेंबर
9. चंदन्ना- सेंट्रल कमेटी मेंबर
10 दामोदर- तेलंगाना स्टेट कमेटी सेक्रेटरी
11. प्रयाग- सेंट्रल कमेटी मेंबर
12. उदय- सेंट्रल कमेटी मेंबर
13. गणेश उइके- सेंट्रल कमेटी मेंबर
14. गुडसा उसेंडी- डीकेएसजेडसी सेक्रेटरी
15.अनल दा- सेंट्रल कमेटी मेंबर
16. सुजातक्का- सेंट्रल मिलिट्री कमीशन मेंबर
17. रामदेर- सेंट्रल मिलिट्री कमीशन
Published on:
08 Jun 2025 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
